शिवनारायण उर्फ शिवम् बामनिया कबीर मिशन समाचार क्षेत्रीय संवाददाता तालोद 9589303139
आगामी विधानसभा रणनीति को लेकर भारत एकता मिशन एवं आजाद समाज पार्टी ने मीटिंग का आयोजन किया गया आलोट के श्री रामसिंह दरबार में ताल आलोट तहसील की कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें भीम आर्मी जिला अध्यक्ष किशोर सिमोलिया, भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष विक्रम नावटिया, आसपा जिला अध्यक्ष गोवर्धन परमार तथा सभी पदाधिकारी फरीद पठान, पंकज वाल्मीकि, रामचंद्र प्रजापत, बद्रीलाल चौहान, कचरुलाल पंवार, पप्पू मेव, सत्यनारायण चौहान, आशिक मेव, राजू चौहान,राहुल दुलगच,अर्जून मालवीय आदि पदाधिकारी उपस्थित हुए।
सभी की सहमति से नवनियुक्त पदाधिकारी ईश्वर गुजराती, जितेंद्र चौहान, ईश्वर मालवीय, संदीप सूर्यवंशी, शंकरलाल, जीवन, डुलगज, राजेश, ताराचंद, दीपक, अजय वाघेला, जितेंद्र रागी, विनोद सेमवाल, रामप्रसाद, बाबूलाल आदी जन को भीम आर्मी संघटन एवं आजाद समाज पार्टी में दायित्व दिया गया। सभी ने एक दूसरे को बधाई शुभकामनाए दी एव उज्जवल भविष्य की मंगलम कामनाएं दी।