गोवर्धन परमार
कबीर मिशन समाचार
जिला ब्यूरो चीफ रतलाम
ग्राम जालौर राजस्थान में मासूम छात्र के साथ हुई घटना को लेकर उचित कार्रवाई हेतु भीम आर्मी भारत एकता मिशन इकाई आलोट एवं अखिल भारतीय बलाई समाज द्वारा एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी आलोट को दिया गया । गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे आगर बड़ौद रोड से रैली के रूप में राजस्थान की गेहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचे जहां पर राजस्थान की घटना को लेकर ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन में बताया गया कि सायला क्षेत्र के सुराणा स्थित विद्यालय में हेड मास्टर के छेल सिंह की मटकी से पानी पीने पर दलित छात्र इंद्र कुमार पिता देवाराम मेघवाल की हेड मास्टर द्वारा पिटाई की गई 23 दिन बाद छात्र की अहमदाबाद अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई अगर इस घटना को संज्ञान में लेकर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो इस तरह की घटना आगे भी दोबारा होगी राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई ज्ञापन में निवेदन किया कि इस घटना को संज्ञान में लेकर आरोपी छेल सिंह के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाए तथा मृतक के परिजनों को ₹10000000 कीआर्थिक सहायता एवं शासकीय नौकरी दि जाए।
ज्ञापन देने में भीम आर्मी विधानसभा प्रभारी गोवर्धन परमार लक्ष्मण वाघेला अखिल भारतीय बलाई महा सभा के जिला सचिव अशोक परमार समता दल सैनिक के जिलाअध्यक्ष प्रभु लाल, मोहनलाल परिहार, जितेन दांगी, करण, पंकज, आरिफ भाई आलोट, इमरान भाई, रघुनाथ, गोपाल, विनोद सोलंकी, भीम आर्मी आलोट अध्यक्ष श्रीमती बसंती बाई सूर्यवंशी, बलराम सूर्यवंशी, बलराम खरे, गोपाल मालवीय आदि भीम आर्मी कार्यकर्ता सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।