कबीर मिशन समाचार। राजकुमार स्टेट रिपोर्टर
शाजापुर| जिले की बावल्याखेड़ी मे मालवीय समुदाय की लड़की को स्कूल जाने से रोका जिसको लेकर विवाद बड़ा ओर उसके परिवार के साथ मारपीट हुई जिसमे लगभग 20 लोगो को चोंट आयी, जिसमे महिला भी शामिल है।
आपको बता दे की मामले मे उचित कार्यवाही की मांग को लेकर भीम आर्मी द्वारा 2 अगस्त को शाजापुर मे विशाल आंदोलन किया जा रहा था जो अब आगामी दिनांक तक स्थगित कर दिया गया है।
“कारण– ” प्रशासन ने मामले को संज्ञान मे लिया ओर भीम आर्मी शाजापुर जिला अध्यक्ष सारंगपुर राजकुमार एवं अन्य साथी लगातार विषय पर सक्रिय रहे ओर मामले मे जो धाराये नही लगायी गयी थी वो बड़ा दी गयी है जिसमे 525, 148 एवं 149 शामिल है।
भीम आर्मी जिला अध्यक्ष ने बताया की प्रशासन ने हमारी मांगे स्वीकार की है ओर मामले को उचित रूप से संज्ञान मे ले लिया गया है। इस हेतु आगामी दिनांक 2 अगस्त को होने वाला आंदोलन स्थगित किया जा रहा है।
साथ हि उन्होंने ये भी बताया की जो खबर चल रही है जिसमे बताया जा रहा की लड़की उस दिन स्कूल नही गयी थी वो भी बिल्कुल झूठ हैं। इस पर सारंगपुर के कुछ मुख्य साथी एवं शाजापुर टीम ने गहन अध्ययन किया ओर यह साबित किया की लड़की स्कूल गयी थी, और ये बात पूर्णतः सत्य है की लड़की को स्कूल से आते हुए रोका गया था।