कबीर मिशन समाचार। भिंड चंदनपुर। विवाद के चलते एक युवक को गोली मारकर हत्या करदी। युवक को उसी के मोहल्ले में रहने वाले दोस्त ने फोन करके बुलाया था। युवक की हत्या की सूचना मिलते ही । देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। ओर सबको ज़िला अस्पताल लेकर आई। यहां रात 8:40बजे जब पुलिस पीएम हाउस में रखने के लिऐ ले जाने लगी। तो स्वजन भड़क गए। स्वजन का कहना था की जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हों जाते तब तक पीएम नही होने देंगे।
पुलिस ने मृतक पिता की रिपोर्ट पर छह लोगो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। हत्यारों की तलाश में पुलिस ने आरोपियों के घर पर दविश दी है। मृतक जुमेटो कंपनी में डिलेवरी का काम करता था। जानकारी के अनुसार 26बरसी निलेश पुत्र दाता राम जाटव निवासी केके भत्ता वाली गली अटेर रोड भिंड पर साम करीब छह बजे उसके दोस्त ने फोन किया निलेश जाटव को वहा पर बुलाया।
निलेश बाइक से चंदन पूरा पहुंचा तो वहां उसके दोस्त निलेश वहा पहुंचा तो करीब आधा दर्जन लोग वहा आ गए। पिस्टल से फायरिंग शुरू करदी। गोली निलेश के पेट में लगी। मौके पर ही दम तोड दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्वजन ओर उसके दोस्त ज़िला अस्पताल लेकर आए। जांच के बद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सबसे पहले देहात टी आई सुधीर कुशवाह सी एस पी अरुण उईके, कोतवाली टी आई सत्येंद्र सिंह राजपूत ओर ए एस पी संजीव पाठक पहुंच गए।
सब ले जाने से पुलिस से हुई बहस रात 8:45 बजे जब पुलिस मृतक के पिता से एफआईआर लिखाने के लिऐ आवेदन लिख रही थी, तभी तभी अस्पताल चौकी प्रभारी सब पीएम हाउस में रखवाने ले जाने लगे। इस पर स्वजनों ने यह कहते हुए आपत्ति की की जबतक आरोपित नही पकड़े जाते तबतक पीएम नही होने देंगे। सात ही पीएम पैनल से कराए जाए। ओर वीडियो ग्राफी भी होना चाहिए। टी आई ने कह पीएम सुबह होगा। समजाइस के बाद सब को पीएम हाउस में रखवा दिया। पिता ने छह लोगो पार हत्या का आरोप लगाया है।