क्राइम देश-विदेश भोपाल मध्यप्रदेश राजगढ़ शिक्षा

राजगढ़/बोड़ा। सरपंच की दबंगाई स्कूल में दलित शिक्षक का किया अपमान, मामला दर्ज

राजगढ़/बोड़ा। सरपंच की दबंगाई स्कूल में दलित शिक्षक का किया अपमान, मामला दर्ज

शिक्षक दिवस के 2 दिन पूर्व शिक्षक का हुआ अपमान।

ककरवाल सरपंच प्रतिनिधि पर शासकीय काम में बाधा डालना और scst एक्ट हुई दर्ज।

राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ ब्लॉक संकुल केंद्र बैरसिया के शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय काकरवाल के शिक्षक हेमराज मालवीय अपने कक्ष में बच्चों को पढ़ा रहे थे। इसी दौरान कंकरवाल सरपंच प्रतिनिधि प्रवीण गुर्जर के द्वारा जाति सूचक शब्दों से गाली-गलौज करते हुए हाथ पड़कर क्लास से बाहर निकल कर धक्का मुक्की करने लगे और अभद्र भाषा में गलौज करते हुए मारपीट की धमकी दी।

थाना बोडा प्रभारी के द्वारा scst एक्ट दर्ज करते हुए शासकीय काम में बाधा डाले जाने का मुकदमा दर्ज किया गया। ककरवाल शासकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक के द्वारा मीडिया को बताया कि सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा धक्का दिया गया और गाली गलौज की गई।

शिक्षक हेमराज मालवीय के साथ पूरा स्टाफ है मालवीय जी को डरने की कोई जरूरत नहीं। शिक्षक हेमराज मालवीय इस घटना से इतने डरे हुए हैं मेडिकल पर छुट्टी लेकर घर से बाहर नहीं निकलते और ना ही किसी से मिलते हैं। प्रदेश अध्यक्ष जगदीश वर्मा गनियारी रामबाबू वाल्मीकि मुकेश अहिरवार विक्रम चौहान

About The Author

Related posts