बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ।
कुशल जैन मालनपुर। कबीर मिशन समाचार।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनसुचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय लाल सिंह आर्य जी पुर्व मंडी अध्यक्ष आदरणीय मेहताब सिंह जी पुर्व जिला मंत्री आदरणीय लक्ष्मी नारायण शर्मा जी पुर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमान अशोक सिंह गुर्जर जिला अध्यक्ष श्रीमान विक्रांत कुशवाह मंडल अध्यक्ष गोहद श्रीमान विवेक जैन मंडल अध्यक्ष मालनपुर श्रीमान देवेन्द्र गोड महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती सोना जैन नगर परिषद मालनपुर अध्यक्ष श्रीमान मुकेश जाटव पार्षद श्रीमान धर्मवीर शर्मा पार्षद श्रीमान रोकी जैन पार्षद श्रीमान उदय सिंह कुशवाहा पार्षद श्रीमान शब्बीर खान श्रीमान ब्रजभूषण कुशवाहा जी श्रीमान देवेन्द्र शर्मा जी श्रीमान लाल जी भदोरीया जी श्रीमान जितेंद्र नरवरिया जी श्रीमान बंसल जी श्रीमान पहलवान कुशवाह जी
और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आदरणीय अवधेश शर्मा जी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन मालनपुर के सदस्य श्रीमान सुरेंद्र कुशवाहा श्रीमान सोनपाल घुरैया जी श्रीमान पंकज शर्मा जी श्रीमान ग्याप्रसाद किरार और दिनेश सिंह परिहार जी फिल्म डायरेक्टर श्रीमान नीरज जैन जी वाणी भारती इंग्लिश मिडीयम स्कूल मालनपुर भिंड के कार्यक्रम में आकर कार्यक्रम की शोभा बढाई और अनसुचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय लाल सिंह आर्य जी ने माँ सरस्वती पर माल्यार्पण कर दिप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और वाणी भारती इंग्लिश मिडीयम स्कूल के संचालक सुनील जैन और अध्यक्ष सुजीत जैन और सचिव शुभम जैन और शिवम जैन ने नगर परिषद मालनपुर के सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों का तिलक और माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया।
इस कार्यक्रम में वाणी भारती इंग्लिश मिडीयम स्कूल के छात्रों के द्वारा सजाई गयी झांकी बाबा अमरनाथ की गुफा का सभी अतिथियों, पालकगण और दर्शकों ने भुरी भुरी प्रशंसा की कार्यक्रम में कृष्ण और राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता में जजमेंट अनसुचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय लाल सिंह आर्य जी ने किया प्रथम स्थान पर माही यादव और आदर्श राजावत दूसरे स्थान पर शुभारंभ जैन
और काव्या शर्मा तीसरे स्थान पर अचित सिंह तोमर और आरूषि तिवारी रही इन सभी प्रतिभागियों को और इनकी माताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दही हांडी कार्यक्रम में पंद्रह फिट उंचाई पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र विशेष शर्मा अरमान खान राहूल गूजर यशपाल शिवा शर्मा रूपेश शर्मा अजय जाटव नितिन शर्मा लव जाटव और अंकित राठौर ने मटकी फोडी और इन सभी छात्रों को मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
इसके उपरांत छात्राओं द्वारा डांडिया नृत्य की प्रस्तुति दी गई डांडिया नृत्य में प्रस्तुति देने वाली कशिश अनुष्का प्रगति रागिनी अनजनि ईशा आर्या लक्ष्मी नेन्शी खुशी आशी अंजली वन्दना पुजा करिश्मा नव्या खुशी निकीता इन सभी छात्राओं प्रस्तुति दी गई और इसके उपरांत विद्यालय के छात्र रोहित जैसवार चैतन शर्मा वन्दना शर्मा और विद्यालय के प्राचार्य कुशल जैन राम सर और डबरा से आये धर्मवीर सिंह सरदार जी ने अपने-अपने गीतो से सभी अतिथियों और दर्शकों का मन मोह लिया वन्दना शर्मा
और विद्यालय के संचालक सुनील जैन ने हर कर्म अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए गीत गाया इस गीत में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अनसुचित जाति मोर्चा के माननीय लाल सिंह आर्य जी ने भी अपनी आवाज मिला दी रोहित जैसवार ने छोटी-छोटी गैया विद्यालय के प्राचार्य कुशल जैन ने यशोमति मैया से बोले नंदलाल और डबरा से आये धर्मवीर सिंह जी ने मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है गाकर कार्यक्रम में धूम मचा दी कार्यक्रम की हजारों की संख्या में पधारे सभी लोगों ने खुब प्रशंसा की।
कार्यक्रम में सहयोग करने वाले छात्र अनुराग गोड रोहित जैसवार सुरज खान चेतन शर्मा हर्ष शर्मा सलमान खान और विष्णु गुर्जर रहे।कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों और दर्शकों का आभार वाणी भारती इंग्लिश मिडीयम स्कूल के संचालक सुनील जैन ने व्यक्त किया।