मेहनत करने वाले खिलाड़ी निश्चित ही सफल होते है- निहारिका मीणा पीआरओ।
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय बालिका क्रिकेट
प्रतियोगिता आज तीसरे दिन दतिया स्टेडियम ग्राउंड पर खेले गए पहले मैच में भोपाल ने सागर को 10 विकेटो से हरा दिया पहले बल्लेबाजी करते हुए सागर की टीम 62 रन का स्कोर बनाया जिसका जवाब देते हुए भोपाल की टीम ने बिना विकेट गवई देश आजाद का लक्ष्य प्राप्त
कर लिया मैच के प्रारंभ में जिला जनसंपर्क अधिकारी निहारिका मीणा और जिला खेल युवा कल्याण अधिकारी अरविंद सिंह राणा ने बालिका खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रोत्साहित किया जबकि स्टेडियम पर दूसरे मैच इंदौर और नर्मदा पुरम के बीच खेला गया
जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए इंदौर 10 ओवरो 110 रन बनाए जवाब में नर्मदापुरम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिद्धि दुबे के 50 रन और अजीत यादव के 40 रन की बदौलत 111 का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया इस अवसर पर स्टेडियम ग्राउंड प्रभारी संजय रावत युवा समन्वयक खेल विभाग पी डी रायकवार, नंदकिशोर दुबे, विपत्ति राम शाक्य, आशीष पबिया,
शिवेंद्र सिंह परमार, आनंद दांगी, आकांक्षा रावत, यशवंत राव, भद्रसेन, सत्यनारायण शास्त्री, अरविंद गुप्ता, अजय चौरसिया, स्कोर की भूमिका में संतोष अहिरवार थे इस अवसर पर खिलाडी बालिका संबोधित करते हुए निहारिका मीणा पीआरओ ने कहां के आप राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करें मेहनत करने वाले खिलाड़ी निश्चित ही सफल होते है।
और अधिक पढ़ें – MP Van Vikas Nigam Recruitment : मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम भर्ती Know the official website and the complete process to apply.
यह भी पढ़ें – Best Car Under 10 Lakh – 10 लाख के बजट में खरीदें ये कारें कम प्राइस और नए फीचर्स के साथ ,जल्द करे कहीं ऑफर छूट ना जाये !
यह भी पढ़ें – Nagarik Sahakari Bank Recruitment : नागरिक सहकारी बैंक में डाटा एंट्री अप्रेंटिस की भर्ती Know the official website and complete process of online registration !