मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल
भोपाल। कबीर मिशन समाचार पत्र के प्रधान संपादक अधिवक्ता श्री इन्दर सिंह वर्मा को अहिरवार समाज संघ मध्यप्रदेश का प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उपरोक्त नियुक्ति अहिरवार समाज संघ के संस्थापक पूर्व टीआई चौधरी श्री अमान सिंह नरवरिया जी के द्वारा अहिरवार समाज संघ के पदाधिकारियों की सहमति से की है।
गौरतलब हो कि श्री वर्मा जी समाज के सक्रिय व समर्पित व्यक्ति है, जो कि निरंतर समाज हितों में काम करते है। पत्रकारिता के माध्यम से बुलंदी से आवाज उठाने का काम करते हुए सामाजिक सरोकारों को सर्वपरी मानते है। वर्मा जी मध्यप्रदेश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और देश की आजादी में कुरबानी देने वाले अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार संघर्ष समिति मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी है।
जिनकी उल्लेखनीय सेवा भाव को देखते हुए अहिरवार समाज संघ का मध्यप्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष प्रभारी बनाया है। जिनकी नियुक्ति पर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी के परिवार की ओर से श्री वर्मा जी को उनके उज्वल भविष्य की मंगलमय शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ शहीद उत्तराधिकारी पौता मूलचन्द मेधोनिया ने अधिवक्ता श्री इन्दर सिंह वर्मा जी को बधाई देते हुए अपेक्षा की है कि आप अहिरवार समाज संघ के विस्तार हेतु व सामाजिक बदलाव के साथ समाज की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने सहित अहिरवार समाज संघ के माध्यम से वीर मनीराम अहिरवार जी को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा प्रदान कराने हेतु भी मुहिम चलायेंगे।