भोपाल मध्यप्रदेश समाज

भोपाल। रविदासिया समाज की 14 सितम्बर को बैरसिया में होगी महापंचायत

मूलचंद मेधोनिया पत्रकार भोपाल

भोपाल। मध्यप्रदेश रविदासिया समाज महापंचायत की दिनांक 14 सितम्बर को 11बजे से अम्बेडकर पार्क बैरसिया जिला भोपाल में महापंचायत का विशाल आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पंचायत के। द्वारा बहुत निर्णय लिये जायेंगे। महापंचायत के प्रमुख श्री राधाकिशन दास जी महाराज एवं श्री माधव सिंह अहिरवार ने बताया है कि इस आयोजन में पूर्व समाज सेवियों व गुरु रविदास मंदिर समिति के अध्यक्ष का मान सम्मान किया जायेगा। तथा मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान होगा। वहीं रविदासिया समाज के मध्य प्रदेश के जिला नरसिंहपुर चीचली के महान क्रांतिकारी वीर मनीराम अहिरवार जी जो कि स्वतंत्रता आन्दोलन में महात्मा गांधी जी के आवाहन पर समाज को अंग्रेजों की गुलामी व बेगारी प्रथा के खिलाफ आवाज उठाने वाले वीर मनीराम जी थे।

उन्होंने अंग्रेजी सैनिकों को लहूं लुहान कर गोंड राजमहल चीचली के रक्षार्थ शहीद हुए जवानों को गांव से खदेड़ कर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश की रविदासिया समाज को गौरवान्वित किया है। जिन्हें आज तक किसी सरकार ने शहीद घोषित किया किया गया है। इनके सुपौत मूलचंद मेधोनिया जो कि अपने दादा जी को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा दिलाने हेतु संघर्षरत है। जिन्हें रविदासिया समाज महापंचायत के द्वारा मंच पर सम्मानित किया जाएगा। तथा सम्पूर्ण समाज के द्वारा शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाकर सामाजिक महापंचायत द्वारा आवाज उठाई जायेंगी की हमारे महापुरुष के आजादी के आन्दोलन को नजरंदाज क्यों किया गया है। सरकार उन्हें राष्ट्रीय शहीद का दर्जा प्रदान कर उनके जन्म स्थान चीचली में विशाल स्मारक व मूर्ति स्थापित भवन चीचली तहसील गाडरवारा जिला नरसिंहपुर मध्यप्रदेश में बनाया जाये।

महापंचायत के स्थानीय आयोजित पंच व वरिष्ठ समाजसेवीयों में सर्व श्री वंशीलाल अहिरवार, कामता प्रसाद अहिरवार, मर्दन सिंह अहिरवार, रामचरण अहिरवार, मुकेश अहिरवार, हरिसिंह अहिरवार, नन्दूलाल अहिरवार, राम कन्हैया सूर्यवंशी, धनसिंह चौधरी, प्रभुलाल अहिरवार, नरेंद्र प्रसाद तिललौर सरपंच, लालसिंह अहिरवार, राजकुमार अहिरवार, इत्यादि सामाजिक आयोजकों कार्यक्रम की रुपरेखा में बताया है कि महापंचायत का गठन में सामाजिक एवं पारिवारिक समस्याओं को आपस में सुलझाने, नशीले पदार्थ व कुरीतियों जैसे विषयों पर चर्चा होगी। तथा सामाजिक सुधार हेतु महापंचायत का गठन प्रत्येक ग्राम व शहरों में किया जायेगा। ताकि आने वाली पीढ़ियों में सामाजिक संस्कार मिले और गुरु रविदास जी की वाणी के अनुरूप समाज को ढाली जाये साथ ही समाज में जन्मे संत गुरुओं महापुरुषों सहित आजादी दिलाने वाले वीर शहीदों के इतिहास को सामाजिक लोगों तक पहुंचा कर समाज में नव ऊर्जा पैदा हो।

भोपाल शहर की विधानसभा बैरसिया में प्रथम बार रविदासिया समाज की महापंचायत का भरपूर समर्थन करने के लिए श्री महेश नंदमेहर राष्ट्रीय अध्यक्ष सतगुरु संत रविदास कल्याण फाउंडेशन भारत के द्वारा किया गया है। तथा ऐसी महापंचायतें पूरे प्रदेश भर में करने हेतु मध्यप्रदेश रविदासिया समाज महापंचायत का हमेशा सहयोग करने व समर्थन कर सभी सामाजिक संगठनों, प्रमुखों , समितियों, पंच सरपंच और सभी वरिष्ठ समाजसेवी जनों से अनुरोध किया है कि बैरसिया में होने वाले सामाजिक महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पधारे और आयोजन को सफल बनायें।

About The Author

Related posts