विधायक कृष्णा गौर सहित अनेक प्रतिभाओं का संत रविदास रत्न सम्मान अवार्ड अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार के सुपौत मूलचंद का भी होगा सम्मान
बरखेड़ा संत रविदास मंदिर में 24 को होगा परिचय सम्मेलन का आयोजन
भोपाल। रविदासवंशीय समाज का 18वां अखिल भारतीय युवक.युवती परिणय परिचय सम्मेलन आगामी 24 सितंबर रविवार को प्रात: 10 बजे प्राचीन संत रविदास मंदिर,डी सेक्टर, बरखेड़ा बीएचईएल भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर गोविन्दपुरा क्षेत्र में विधायक कृष्णा गौर के प्रयासों से 1000 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश सरकार द्वारा संत रविदास ग्लोबल स्किल पार्क का निर्माण करवाने एव असाधारण जनसेवा कार्य के लिए उन्हें संत रविदास रत्न सम्मान अवार्ड से समाज द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
उक्त जानकारी श्री संत रविदास सेवा संस्थान भोपाल एवं श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ मध्यप्रदेश के अध्यक्ष बारेलाल अहिरवार ने दी। उन्होंने बताया कि इस संत रविदास ग्लोबल स्किल पार्क से प्रत्येक वर्ष 6 हजार से ज्यादा बेरोजगार युवाओं का रोजगार मिल सकेगा। इसी तरह सागर नरयावाली के विधायक प्रदीप लहारिया के प्रयासों से सागर में 100 करोड़ रुपये की लागत से 26 एकड़ भूमि में संत रविदास स्मारक मंदिर निर्माण प्रदेश सरकार द्वारा किए जाने के लिए उन्हें भी संत रविदास रत्न सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय महामंत्री सूरज कैरो द्वारा संपूर्ण जीवन समाजसेवा के कार्यों में समर्पित करने एवं अपने पार्षद एवं एमआईसी सदस्य सभापति राजस्व विभाग के कार्यकाल में करोड़ों रुपए की लागत से इंदौर में संत रविदास सेतु और संत रविदास द्वारा का निर्माण कराने, पूर्व विधायक बैरसिया भक्तपाल सिंह राठौर एवं वरिष्ठ समाजसेवी पंडित टीआर मिश्रा को सामाजिक समरसता एवं संपूर्ण जीवन सामाजिक कार्यों में देने के लिए उन्हेंं भी इस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
मध्यप्रदेश के चीचली जिला नरसिंहपुर के महान क्रांतिकारी वीर मनीराम अहिरवार जी जिन्होंने देश की आजादी में सन् 1942 में अंग्रेजों को धूल चटाकर आजादी में योगदान देने एवं समाज के स्वाभिमान के लिए गुलामी व बेगारी प्रथा का विरोध करते हुए गोंड राजमहल चीचली की सुरक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता आन्दोलन में अहिरवार समाज के महान गौरव पुरुष थे। जिन्हें राष्ट्रीय शहीद का दर्जा दिलाने हेतु संघर्षरत इनके सुपौत मूलचंद मेधोनिया पत्रकार को संत रविदास रत्न सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
इसी के साथ भोपाल कटारा निवासी अमृत लाल जाटव के पुत्रों को जो कि शिक्षा ग्रहण कर पायलट बनकर समाज का नाम रोशन किया उन्हें भी यह अवार्ड दिया जाएगा। श्री अहिरवार नेे बताया कि इस सम्मेलन में समाज के प्रदेशभर जनप्रतिनिधि, सामाजिकबंधु हजारों की संख्या में शामिल होंगे। इस वर्ष समाज का एक बड़ा आयोजन राजधानी में हो रहा है।
कार्यक्रम में गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर सहित अन्य अतिथि एवं सामाजिकबंधु शामिल होंगे। श्री संत रविदास सेवा संस्थान भोपाल एवं श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष बारेलाल अहिरवार ने बताया 24 सिंतबर को होने वाले सम्मेलन में समाज में व्याप्त कुरीतियां जैसे मृत्यु भोज, बिना दान दहेज के विवाह, बच्चों को उच्च शिक्षा एवं स्वरोजगार स्वरोजगार स्थापित करने का संकल्प समाजजनों को दिलाया जाएगा।