भोपाल मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार
भोपाल। शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय भोपाल में विदाई समारोह रखा गया जिसमें कक्षा 12 वीं के विधार्थियो ने विद्यालय को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी कि प्रतिमा उपहार स्वरूप भेट कि। साथ ही 11 वीं के छात्र छात्राओ ने संपूर्ण ज्ञानोदय परिवार ने कक्षा 12 वीं के विधार्थियो को विदाई समारोह दिया।
जिससे सभी बहुत खुश और उत्साहित हुए। सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और गुरवों ने सभी विद्यर्थियों को आशीर्वाद दे कर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य श्री नीरज अब्राहम,श्री ए. के. सिंघई,
अधीक्षक श्री वीरेंद्रसिंह, मेधा बाजपेयी,डॉ अमितासिंह, ,श्रीमति डॉ विनीता विश्वकर्मा,श्री मति रेखा ठाकुर,आधीक्षिका श्री मति किरण,श्री मति स्वाति शर्मा,श्री मति नीलू पचौरी, श्री मति आरती राजपूत,श्री संदीप शर्मा, श्री एम. के. पुरोहित, सु.श्री दुर्गेश्वरी एवं सभी शिक्षक आदि उपस्थित रहे।

More Stories
बरखेड़ा कला में बूथ शक्ति केंद्र की हुई बैठक
कबीर मिशन सामाचार
अनिल मादलिया
रतलाम आलोट
जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने सीनियर बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण कियाf
अनुष्का के जन्मदिन पर बसपा द्वारा ‘गांव चलो अभियान’ की हरी झंडी दिखाकर रथ रवाना किया।