बड़वानी मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा निकाली गई साईकिल रेली
कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव
बड़वानी 01 नवंबर 2022/ कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों, स्कूली विद्यार्थियों एवं शहर वासियों के साथ कारंजा चैराहे से ग्राम दही बेड़ा पहाड़ी तक 21 किलोमीटर दूरी की साइकिल एवं मोटर साइकिल रैली निकाली। साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर बालिका दीपिका मंडलोई ने रवाना किया। साइकिल रैली कारंजा चैराहे से प्रारंभ होकर ग्राम करी, तलून एवं बोरलाय होते हुए ग्राम दहीबेड़ा की पहाड़ी तक पहुंची। साइकिल रैली में कलेक्टर के साथ साइकिल चला रहे ग्राम पालिया निवासी 10 वर्षीय मास्टर चंदन सोलंकी के हिम्मत की प्रशंसा करते हुए कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने उसे साइकिल रैली का चैंपियन भी घोषित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जहां कई युवा एवं बड़े लोग मोटर साइकिल से ग्राम दहीबेड़ा की पहाड़ी पर आए हैं । वहीं यह 10 वर्षीय बालक उनके साथ बराबरी से साइकिल चलाकर इस पहाड़ी तक पहुंचा है। इस बालक का हौसला प्रशंसनीय है। साइकिल रैली का ग्रामीणों ने किया स्वागत मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर साइकिल रैली के ग्राम दहीबेड़ा पहाड़ी पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने एवं वहां पर स्थित आश्रम के संत ने सभी का स्वागत फूलों की वर्षा करके किया । इस दौरान साइकिल रैली में आए सभी लोगों को ग्रामीणों द्वारा स्वल्पाहार भी करवाया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस संपूर्ण प्रदेश सहित जिले में भी 1 से 7 नवंबर तक समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। 1 से 7 नवंबर तक शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। 2 नवंबर को शहीद भीमा नायक महाविद्यालय में लाड़ली उत्सव का आयोजन किया जाएगा।अत्यंत रमणीय स्थल है ग्राम दही बेड़ा की पहाड़ी मां नर्मदा के आंचल में स्थित ग्राम दहीबेड़ा की पहाड़ी अत्यंत रमणीय स्थल है। उल्लेखनीय है कि पहाड़ी पर इस वर्ष 6000 पौधों का रोपण जिला प्रशासन द्वारा जन सहयोग से किया गया है। इस पहाड़ी से मां नर्मदा का विहंगम दृश्य एवं मां नर्मदा के दर्शन किए जा सकते हैं। साइकिल एवं मोटर साइकिल रैली में कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, अपर कलेक्टर डॉ शालिनी श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर सुश्री अंशु जावला, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर सहित जिला अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे एवं महाविद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया।