कबीर मिशन समाचार/अनिल परमाल खबर मध्य प्रदेश के
सीहोर जिले की आष्टा तहसील से जहा तकरीबन शाम सात बजे के आस पास आष्टा शुजालपुर रोड़ काजी खेड़ी जोड़ पर ग्राम गुराडिया रूपचंद से मेवाड़ा समाज के लोग नुक्ते के लिए सुलखेड़ी जा रहे थे । वही लोगों के द्वारा बताया गया कि काजी खेड़ी
जोड़ पर डंपर से बाइक में टक्कर लगने से बचाने के कारण ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी जिससे ट्रॉली पलटी खा गई। मौके पर पहुंची पुलिस और कई एम्बुलेंस। सभी को आष्टा सिविल अस्पताल लाया गया। खबर मिलते ही विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने बीएमओ को फोन लगाकर प्राथमिक उपचार के दिए निर्देश।
एक महिला की मौत 24 लोग घायल
एसडीएम स्वाति मिश्रा और एसडीओपी आकाश अमलकार ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि एक महिला की मौत हो चुकी हैं और 24 लोग घायल हुए हैं जिनमे से 17 को सीहोर जिला
अस्पताल रेफर कर दिया है। सिविल अस्पताल आष्टा मे मौके पर एसडीएम स्वाति मिश्रा, एसडीओपी आकाश अमलकार, तहसीलदार मुकेश सांवले, तहसीलदार पंकज पवैया, आष्टा थाना प्रभारी गिरीश दुबे, पार्वती थाना प्रभारी चिन्मे मिश्रा पूरी तरह से पुलिस प्रशासन तैनात रही।
यह भी पड़ें – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती आवेदन स्वीकार इस दिन से best tip