हथियारों के जखीरे के साथ तीन आरोपी गिरफतार पंजाब अमृतसर से आये इंस्पेक्टर जगदीष सिंह ने बताया
63 पिस्टल के साथ पकड़ाते आरोपियों के खिलाफ 24 प्रकरण पंजाब में दर्ज है और भी जांच कर कार्यवाही की जायेगी
कबीर मिशन समाचार खरगोन
जिला प्रतिनिधि विशाल भमोरिया
खरगोन – आज पंजाब पुलिस द्वारा खरगोन पहुंचकर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए काजलपुरा से 63 पिस्टल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया खरगोन क्षेत्र के काजल पुरा क्षेत्र से यह पिस्टल बरामद की गई और इन तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है पंजाब पुलिस के स्पेक्टर जगदीप सिंह ने बताया कि पिछले दिनों पंजाब से दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी जिनके पास से भारी मात्रा में पिस्टल बरामद की गई थी इन से पूछताछ के बाद कार्रवाई करते हुए आज मध्य प्रदेश के खरगोन में दबिश देते हुए पंजाब के अमृतसर थाना क्षेत्र की पुलिस टीम द्वारा काजल पुरा क्षेत्र से कैलाश सिंह( दत्त पहाड़ी बुरहानपुर ) सोनू सिंह( सिगनूर गांव) और भूरेलाल( रेटवा) के निवासी बताए जा रहे हैं ।
तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 63 पिस्टल भी बरामद की गई है यह पिस्टल है यह पंजाब छेत्र में सप्लाई करने वाले थे इन तीनों आरोपी की ट्रांजिट रिमांड कोर्ट से लेने के बाद आरोपियों को पंजाब ले जाया जा रहा है पुलिस इंस्पेक्टर जगदीप सिंह ने बताया कि इन तीनों आरोपियों के खिलाफ पंजाब में करीब 24 प्रकरण दर्ज हैं और भी जांच करके कार्रवाई की जाएगी।