रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर
कुशीनगर।उप नगर में स्थित रामकोला के पंजाब नेशनल बैंक से एक लाख रुपए निकाल कर घर जा रही महिला से दो लोगों ने फिल्मी स्टाइल में चलती बाइक से रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए, सुचना पर पहुची रामकोला पुलिस जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के माधव पुर गौजहि निवासी रविता शर्मा पत्नी उमेश शर्मा मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक रामकोला से एक लाख रुपया निकला और बैग में रख कर बाइक से अपने गांव माधव पुर गौजहि जा रही थी तभी रामकोला पड़रौना रोड़ हाइवे पर धर्मसमधा गांव के सामने पहुची थी उसी समय पीछे से आ रहे अज्ञात बाइक सवारो ने महिला के हाथ से रुपए से भरा बैग छीन कर फरार हो गए।
उच्चको द्वारा छीने गए बैग में एक लाख बारह सौ रुपए नगद और 4लाख का चेक एवं मोबाइल फोन रखा था।पीड़ित महिला ने बताया कि काले रंग के जैकेट पहने बाइक सवारों ने जब बैग छीना तो वह बाइक से गिर गई उसके बाद बाइक से पीछा किया लेकिन वह पड़रौना के तरफ भाग गए।रुपए छिनैती की सूचना पर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह तत्काल घटना स्थल पर पहुच कर जांच सुरु कर दिए तथा इसकी सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों को दिए। फिल्मी स्टाइल में हुए रुपये की छिनैती पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने घटना स्थल निरीक्षण किया।समाचार लिखे जाने तक पुलिस जांच में जुटी थी लेकिन उच्चको का कोई सुराग नही मिला था।