कुशल जैन मालनपुर, कबीर मिशन समाचार
नगर परिषद मानपुर में भगवान महावीर जी का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया भक्तों द्वारा भगवान महावीर की पालकी द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई सर्वप्रथम जैन मंदिर परिसर में महिला एवं बालिकाओं द्वारा सोलह सपने एवं महावीर भगवान का जन्म कल्याण नाटकों की प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम का संचालन सुनील जैन वाणी भारती स्कूल के संचालक के द्वारा किया गया इसके पश्चात भगवान महावीर की शोभायात्रा निकाली गई सभी लोगों ने अपने अपने घरों के बाहर आकर भगवान महावीर की आरती की कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात सभी लोगों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रूप में मेहताब सिंह गुर्जर जी पूर्व मंडी अध्यक्ष शामिल हुए इस मौके पर रॉकी जैन, संजू जैन, कुशल जैन (रामसर) जीतू जैन, राहुल जैन, लकी जैन, शिवम जैन, पवन जैन, नीरज जैन, सचिन जैन, मोनू जैन, अल्लू जैन, हिमांशु जैन, सोना जैन, सुनीता जैन, शशी जैन, उषा जैन और भी कई भक्त गण उपस्थित रहे