कांग्रेस कार्यकर्ता व सम्मान समारोह सम्पन्न
ग्राम विकास के लिए युवा सरपंच ने नए कार्यो की रखी मांग
कबीर मिशन समाचार जिला ब्यूरो चिफ़ पवन परमार जिला देवास
सोनकच्छ। उन्हें (भाजपा) तो सिर्फ हिन्दू और मुसलमान नजर आता है, अरे हमें तो इस देश में रहने वाला हर एक इंसान नजर आता है, इस देश में वो करोड़ो बेरोजगार घूम रहा नौजवान नजर आता है, हमें चेन की नींद सुलाने वाला और खुद रात भर जागता है देश की सीमाओं पर तैनात रहकर हमारी रक्षा करने वाला सेना का जवान नजर आता है और आखिरी में मेरे देश का वो किसान नजर आता है जिसका संकल्प है कि मेरी संतान भूखी सो जाए लेकिन भारत का कोई भी नागरिक भूखा नहीं सोना चाहिए, यही फर्क है भाजपा और कांग्रेस में। कांग्रेस की विचारधारा बड़ी है और यही फर्क आपको समझना पड़ेगा तभी हमें इस देश को सही राह दिखाने वालों का साथ देना पड़ेगा।
देश की एकता व अखण्ड़ता के लिए गांधी परिवार ने अपनी जाने गंवाई है, इस वक्त गांधी परिवार का पुत्र राहुल गांधी भारत जोडो यात्रा के माध्यम से भारत जोड़ने का संदेश देने के लिए निकल पड़ा है, जिसके कारण भाजपाईयों के पेट में दर्द हो रहा है- उक्त बातें ग्राम पंचायत पीपल्या बक्सू द्वारा बुधवार को आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक सज्जनसिंह वर्मा ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीलादेवी अटाड़िया ने की। विशिष्ट अतिथि ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक पटेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य ठा. राजवीरसिंह बघेल एवं विशेष अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष ठा. रघुवीरसिंह बघेल, सोनकच्छ जनपद अध्यक्ष सूरजसिंह ठाकुर, टांकखुर्द जपं अध्यक्ष पोपसिंह जीरवाय, जिला पंचायत सदस्य महेन्द्रसिंह यशोना, जिला पं. सदस्य प्रतिनिधि बनेसिंह अस्ताया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भारतसिंह गोहिल, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रायसिंह सोलंकी, पूर्व जनपद सदस्य प्रहलादसिंह बिजोनिया व अन्य अतिथिगण मंचासीन थे। सर्वप्रथम अतिथियों ने माँ सरस्वती जी के चित्र का पूजन-अर्चन व द्वीप प्रज्ज्वलन किया तत्पश्चात् समस्त अतिथियों का सांफा बांधकर व चुनरी भेंटकर सम्मान ग्राम पंचायत की ओर से युवा सरपंच राजेन्द्र वर्मा, लाखनसिंह सेंधव, युथ कांग्रेस के सवाईसिंह सेंधव, प्रहलादसिंह बड़कनिया, सोबालसिंह सोलंकी व अन्य ने किया।
विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए समस्त कांग्रेसी सरपंचों का भी सांफा बांधकर सम्मान किया गया। स्वागत भाषण किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र दरबार ने दिया। अतिथियों का स्वागत भेरूसिंह पटेल, सोबालसिंह सेंधव, चन्दरसिंह ठाकुर, अजाबसिंह सोलंकी, करणसिंह, कमलसिंह सेंधव, राजेश वर्मा व अन्य ग्रामवासी ने किया। ग्राम पंचायत की ओर से मांग पत्र का वाचन पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रायसिंह सोलंकी ने किया। जिला उपाध्यक्ष रघुवीरसिंह बघेल ने कहाकि ग्रामीण क्षेत्र से कांग्रेस को विजय दिलाने के लिए ग्रामीणा का आभार माना और कहाकि जिले की समस्त जनपद पंचायतों व जिला पंचायत अंतर्गत समस्त हितग्राहीमूलक व जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यो का लाभ अवश्य दिलवाया जाएगा किसी भी कार्य के लिए परेशान होना नहीं पड़ेगा। साथ ही आव्हान किया कि राहुल गांधी द्वारा 150 दिन तक निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें और राहुल गांधी का समर्थन करें ताकि देश में समानता का भाव निर्मित हो।
वहीं जनपद अध्यक्ष सूरजसिंह ठाकुर ने कहाकि मेरा यह गांव मेरी जन्म स्थली है और मैं इस गांव के विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा। इस गांव को आदर्श गांव बनाने का हरसंभव प्रयास करूंगा। ग्रामीण युवाओं द्वारा मुख्य अतिथि वर्मा का बड़े पुष्पहार से स्वागत देवेन्द्रसिंह, अनिलसिंह, पिंटू, नितिन, जोगेन्द्रसिंह, जितेन्द्रसिंह, जसमतसिंह पटेल, राहुलसिंह, शेलेन्द्रसिंह, राजेन्द्रसिंह, विशालसिंह, अमनसिंह, शक्तिसिंह, जलेन्द्रसिंह, बलवानसिंह, कुलदीपसिंह, प्रघुम्मनसिंह, अजयसिंह, देवेन्द्र प्रजापत, देवराज ठाकुर, यशवंतसिंह, विरेन्द्रसिंह, युवराजसिंह व अन्य युवाओं ने किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच देवकरण वर्मा, विक्रमसिंह सोलंकी, गोकुलसिंह सेंधव, राजेन्द्रसिंह सेंधव, हीरालाल बिजोनिया, दयाराम बड़कनिया व अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश चौधरी ने किया।