जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के रामकोला नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 शास्त्री नगर (उर्दहा) निवासिनी पूर्व टेक केयर सावित्री देवी की विगत दिन मौत हो गई। परिवार की माली हालत अच्छी नहीं है । इसकी जानकारी मिलते रामकोला ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण शनिवार को उनके घर पहुंच कर इक्कीस हजार रूपये का आर्थिक सहयोग किये।
साथ ही उन्होंने सावित्री देवी के ब्रह्भोज का सभी खर्च उठाने का जिम्मा लिया। ब्लॉक प्रमुख श्री सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा करना ही मानव धर्म है। गरीबों और पीड़ितों के लिए हर संभव यथाशक्ति मदद के लिए तैयार रहता हूं। उन्होंने कहा कि सावित्री देवी के पति शिव शंकर से ब्रह्भोज में आने वाले खर्चों की लिस्ट मांगी गई है।
इस दौरान एडीओ पंचायत मनोरंजन लाल श्रीवास्तव, प्रधान संघ के अध्यक्ष सतीश कुमार मौर्य, जिला प्रधान संघ उपाध्यक्ष राजेश राव, प्रधान घनश्याम कुशवाहा ,प्रधान राम अवध यादव , टीए जेपी सिंह, बबलू सिंह, अगस्त यादव ,सुजीत आदि मौजूद रहे।