रतलाम। कबीर मिशन तहसील संवाददाता विनोद सोलंकी
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने व उसके प्रचार प्रसार में जुटे रहने वाले मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों का बूटकैम्प भोपाल में 4 अगस्त को आयोजित किया जाएगा ।इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जन सेवा मित्रों से मिलेंगे ।
जनसेवा मित्रों के रिपोर्टिंग ऑफिसर सीएम फैलो मयंक पांडेय के नेतृत्व में रतलाम जिले के छः विकासखंड आलोट, जावरा, रतलाम पिपलौदा, बाजना व सैलाना के 180 जनसेवा मित्र उसमें शामिल होकर माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी से नियुक्ति पत्र लेंगे।
माननीय मुख्यमंत्री जी जनसेवा मित्रों से संवाद भी करेंगे तथा जनसेवा मित्रों से राज्य के विकास की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे।