खरगोन मध्यप्रदेश

सरपंच सचिव द्वारा फर्जी बिल लगाकर राशि निकालने की जांच जनपद सीईओ को सौंपी।

कलेक्टर श्री वर्मा ललिता के पेंशन प्रकरण की जानकारी टीएल में लेंगे।

कबीर मिशन समाचार खरगोन।

महेश्वर। प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा की अध्यक्षता में आमजनों की शिकायतों और समस्याओं के निराकाण के लिए जनसुनवाई आयोजित की जाती है। मंगलवार को आयोजित हुई जनसुनवाई में कलेक्टर श्री वर्मा ने कई नागरिकों की समस्याओं को सुना।

साथ ही कई प्रकरणों में जाँच करने तथा समय सीमा में निराकरण करने के अलावा उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को कॉल कर तथा व्हाटसअप करके भी समस्याओं के निराकरण कर निर्देश दिए है। जंप महेश्वर की ग्राम पंचायत बड़दि़या कि उपसरपंच श्रीमती संगीता बाई ने जनसुनवाई में कलेक्टर श्री वर्मा को सरपंच व सचिव द्वारा फर्जी बिल लगाकर राशि निकालने की शिकायत की। कलेक्टर श्री वर्मा ने तुरंत वीसी के माध्यम से जपं सीईओ श्री आरिफ खान को जाँच करने के दिए आदेश।

वहीं ग्राम कोठा खुर्द की ललिता मंडलोई ने शिक्षा विभाग में कार्यरत पति की मृत्यु होने के 4 वर्ष बाद अभी तक पेंशन न मिलने पर जनसुनवाई में दो बच्चों के साथ पेंशन चालू करवाने की शिकायत लेकर पहुंची। कलेक्टर श्री वर्मा ने ललिता के पेंशन प्रकरण के आवेदन को टीएल बैठक के लिए मार्क किया हे। उन्होंने ललिता के प्रकरण को लेकर जनजातीय कार्य विभाग के सहायक संचालक श्री एबी गुप्ता को पेंशन स्वीकृत कराने के निर्देश दिए।अवैध बिलों की जांच करेंगे जनपद सीईओइसी प्रकार कतरगांव ग्राम पंचायत सरपंच और सचिव द्वारा अवैध तरीके से विधायक निधी से प्राप्त चबुतरा निर्माण की 1 लाख रूपये की राशि अवैध तरीके से निकालने व भ्रष्टाचार की शिकायत की गई है।

संतोष भालेकर ने जनसुनवाई में कलेक्टर श्री वर्मा से कहा कि सरपंच सचिव ने विधायक निधि से चबुतरा निर्माण की 1 लाख रूपये की राशि अवैध निकालकर नापेड में भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने कचरा पेटी गांव से 2 किमी की दूरी पर बनाई है वह भी टूट गई है। साथ ही सरपंच सचिव ने गांव में स्ट्रीट लाईट के बिल लगे लेकिन अभी तक स्ट्रीट लाईट नहीं लगाई गई है। कलेक्टर श्री वर्मा ने जनपद सीईओ को खुद ग्राम पंचायत जाकर जांच करने के निर्देश दिए हैं।

जल जीवन मिशन के कार्यों को अधूरा छोड़ने, राशि का भुगतान ने होने, बच्चों को दाखिला दिलाने, कच्चे रोड़ निर्माण के कारण खेत की फसले नुकसान होने संबंधी कई शिकायतों को जनसुवाई में सुना गया। कलेक्टर श्री वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों के जांच कर निराकरण करने के लिए निर्देशित किया है।

About The Author

Related posts