शिक्षा सीहोर

शासकीय शालाओं में नामांकन बढ़ाने के लिए बी आर सी सी कर रहे प्रयास।

कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर आष्टा से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।

आष्टा। शासकीय स्कूलों में नामांकन बढ़ाने हेतु अधिकारी गण, शासकीय शिक्षक एवम प्रांतीय शिक्षक संघ पंपलेट एवम डोर टू डोर संपर्क के माध्यम से पूरे सीहोर जिले में प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में छात्र संख्या बढ़ाने हेतु बी आर सी सी तरुण बैरागी ने भी प्रयास प्रारंभ कर सकारात्मक पहल की है । आज आष्टा बीआरसीसी तरुण कुमार बैरागी एवं बीएसी मनोज विश्वकर्मा,फूचंद साकले, जनशिक्षक राजेश सूर्यवंशी, शेषपाल सिंह ठाकुर ने विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर कर डोर टू डोर संपर्क किया ।

गृह संपर्क में अभिभावकों को सरकारी स्कूल में प्रवेश के लिए शासकीय स्कूलों की विशेषताओं के विषय में बताते हुए स्कूलों के लिए विभिन्न योजनाओं , अंग्रेजी गणित ओलंपियाड, परीक्षा परिणाम , गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवम विशेषताओं के विषय में बताया ।

शासकीय स्कूलों की मध्यान्ह भोजन, छात्रवृत्ति, निशुल्क पाठ्यपुस्तक, निशुल्क गणवेश ,साइकिल , स्कूटी सहित विभिन्न योजनाओं के विषय में बताया एवम उन्हे प्रेरित किया कि वे शासकीय स्कूलों में अधिक से अधिक प्रवेश दिलाएं।

About The Author

Related posts