कबीर मिशन समाचार।
नीमच । शासकीय वेयर हाउस से ट्रक में भरकर पीडीएस राशन वितरण के लिए निकला लेकिन सोसाइटी तक नहीं पहुंचा। दरअसल ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 0305, 25 जनवरी को शासकीय वेयर हाऊस से गरीबों को मिलने वाला राशन भरकर निकाला था।
यह ट्रक बोरदियाकलां, मांगरोल और विशन्या पहुंचना था। 6 दिन बाद भी ट्रक गंतव्यय पर नहीं पहुंचा। उसके बावजूद भी कागजों में फिर उसी ट्रक क्रमांक में जिले भर की विभिन्न सोसायटियों को वितरित करने वाला राशन बार-बार भरा गया और हर बार राशन अपने निश्चित गंतव्यि तक नहीं पहुंचा।
हालांकि इस मामले में खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से दिए गए। आवेदन पर 6 लोगों के विरूद्ध केंट थाने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं। जिसमें मुख्य आरोपी प्रदाय केन्द्र् प्रभारी नागरिक आपूर्ति निगम नीमच आरपी सांवलिया, कम्यू पर टर ऑपरेटर विजय धाकड़, राशन सप्ला य ठेकेदार मेहरबान सिंह, जसवंत पिता मान सिंह चौहान और लोकेश उर्फ सोनू पिता कैलाश तिवारी सहित मल्हाररगढ़ निवासी ट्रक ड्राइवर आसिफ मेव के खिलाफ धारा 409 व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया हैं।