Kabir Mission News

Azad Awaz

मोहन यादव सरकार करेगी स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्ती, 8वीं पास को मिलेगी सरकारी नौकरी

मोहन यादव सरकार करेगी स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्ती, 8वीं पास को मिलेगी सरकारी नौकरी

भोपाल। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 696 पदों के लिए प्रदेश सरकार ने नियम तय कर दिए हैं. यह सभी पद सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे. विभिन्न पदों पर भर्ती के बाद सरकारी जिला अस्पतालों में फिजियोथेरेपिस्ट समेत कई अन्य सुविधाएं मिल सकेंगी. साथ ही हॉस्पिटल असिस्टेंट को लेकर भी मरीजों की शिकायतें कम होंगी, क्योंकि सबसे ज्यादा भर्ती हॉस्पिटल असिस्टेंट के पद पर होगी.इन पदों पर हो रही भर्ती

मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार फिजियोथेरेपिस्ट, काउंसलर, ओटी टेक्नीशियन, सीनियर हॉस्पिटल असिस्टेंट और हॉस्पिटल असिस्टेंट की भर्तियां करने जा रही है. राज्य सरकार ने भर्ती के नियम और पदों की संख्या जारी कर दिए हैं, जो इस प्रकार हैंफिजियोथेरेपिस्टकुल पद- 21, सभी सीधी भर्ती से भरे जाएंगे, आयु सीमा 18 से 40 साल.योग्यता- भौतिक चिकित्सा में स्नातक उपाधि (बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी) (बीपीटी), मध्यप्रदेश सह चिकित्सीय परिषद में जीवित पंजीयन.नियुक्ति प्राधिकारी – क्षेत्रीय संचालक

काउंसलरकुल पद- 08, सभी सीधी भर्ती से भरे जाएंगे, आयु सीमा 18 से 40 साल.योग्यता- मास्टर ऑफ सोशल वर्कर (एम.एस.डब्ल्यू) और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन काउंसलिंग एंड फैमिली थैरेपी (पी.जी.डी.सी.एफ.टी)नियुक्ति प्राधिकारी – क्षेत्रीय संचालक

शल्य क्रिया टेक्नीशियन कुल पद- 143, सभी सीधी भर्ती से भरे जाएंगे, आयु सीमा- 18 से 40 साल.योग्यता- 10+2 में पास (जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान व भौतिक शास्त्र के साथ), ओ.टी टेक्नीशियन का डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए. मध्यप्रदेश सह चिकित्सीय परिषद में जीवित पंजीयन.नियुक्ति प्राधिकारी- क्षेत्रीय संचालक

वरिष्ठ चिकित्सालय सहायक कुल पद- 17, सभी पद प्रमोशन के जरिए भरे जाएंगे, यह पद चिकित्सालय सहायक यानी हॉस्पिटल असिस्टेंट के प्रमोशन से भरे जाएंगे.अनुभव- 5 वर्ष का अनुभव अनिवार्य, प्रमोशन का निर्णय विभागीय पदोन्नति समिति करेगी.

इसमें संभाग का क्षेत्रीय संचालक समिति का अध्यक्ष होगा. इसके अलावा उप स्वास्थ्य संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं मलेरिया, संभाग, जिला कुष्ठ अधिकारी, सदस्य और जिला मलेरिया अधिकारी सदस्य होंगे.हॉस्पिटल असिस्टेंट कुल पद- 524, सभी पद सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे, आयु सीमा- 18 से 40 साल.योग्यता- आठवीं परीक्षा पास.नियुक्ति प्राधिकारी- मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी.नियम तय होने के बाद राज्य सरकार जल्द ही इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी.

About The Author

You may have missed