राजगढ़ जिले के करनवास क्षेत्र में मंगलवार को पुणे से नेपाल जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में 9 यात्री घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए पचोर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, रॉयल सोनी ट्रैवल्स की बस पुणे से नेपाल जा रही थी। बस में कुल 35 यात्री सवार थे। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे राजगढ़ जिले में आगरा-मुंबई हाईवे पर दुपाडिया जोड़ के पास बेकाबू होकर पलट गई।हादसे में 9 यात्री घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, इसके बाद यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। करनवास पुलिस ने घायलों को पचोर अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है, पुलिस मामले की कर रही है।
यह भी पढ़ें – MPESB Group 5 Paramedical Notification2025: म.प्र.ग्रुप-5(Best Job)नर्सिंग स्टाफ़,पैरामेडीकल स्टॉफ सहित कई पदों पर Direct Recruitment(सीधी भर्ती)
इन्हें भी पढ़ें – Airforce Agniveer Intake 01/2026: How to Fill Online Form for Best Job(agnipathvayu.cdac.in)