कबीर मिशन समाचार पचोर/राजगढ़,
देवेंद्र सिंह भिलाला,
पचौर । पचोर में शुक्रवार को अपह्रत व्यापारी राधेश्याम गुप्ता का शव शनिवार को बरामद हुआ। जानकारी मिलने पर रिश्तेदार जुटने लगे। दोपहर दो बजे मृतक का दाह संस्कार होना था। इसमें शामिल होने के लिए ग्वाडा गांव से राधेश्याम गुप्ता और उनकी बहू मृतक पायल गुप्ता (24) पति रवि गुप्ता दोनों बाइक से पचोर के लिए निकले थे। उदनखेड़ी चौकी के सामने हाईवे पर अज्ञात ट्रक पीछे से टक्कर मारकर भाग निकला।दुर्घटना में बाइक से दोनों गिर गए। इसमें पायल गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि ससुर राधेश्याम गुप्ता को 108 इमरजेंसी सेवा एम्बुलेंस से पचोर अस्पताल लाया गया, जहां उपचार चल रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है l मारे गए मृतक व्यापारी की घटना के विरोध में व्यापारी संघ, पचोर की आम जनता एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा थाना पचोर में धरना प्रदर्शन किया गया l उक्त घटना का जल्दी खुलासा करने की मांग की lखबर लिखे जाने तक पुलिस जांच में जुटी हुई है सुनने में आया है कि पुलिस को कुछ सुराग हाथ में लगे हैं l