देवास

जिला विधिक सेवा समिति सोनकच्छ के सहयोग एवं जन साहस संस्था के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य को लेकर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

कबीर मिशन समाचार
जिला देवास

सोनकच्छ। सब जेल सोनकच्छ में शनिवार को जिला विधिक सेवा समिति सोनकच्छ के सहयोग एवं जन साहस संस्था के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य को लेकर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें सब जेल के जेलर सुरेन्द्र सिंग राणावत का व अतिथियों का फलदार पौधे से स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

जिसमें विधिक सेवा से प्रथम व्यवहार न्यायाधीश सुश्री निकिता पंवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। ओर उनके द्वारा बंदियों को मानसिक स्वास्थ्य अधिकार व कानून के बारे में जानकारी दी, जन साहस संस्था के काउंसलर श्रीमती विमल दिवेकर द्वारा बन्दियों को मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी देते हुवे अपने मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल कैसे की जा सकती है और काउंसलिंग की जानकारी दी, मंजू चौहान ने जन साहस संस्था का परिचय दिया ।

इस अवसर पर जितेंद्र चौहान, जीवन मथानिया, विनोद पंवार, जेल प्रहरी उपस्थित रहे और आभार सागरमल मालवीय द्वारा व्यक्त किया गया।

About The Author

Related posts