कबीर मिशन सामाचार पत्र,
इंदौर ब्योरो चीफ सुरेन्द्र सिंह,
1 करोड रूपए की स्कॉलरशिप देकर मध्य प्रदेश सरकार ने भेजा इन्दौर की बेटी रोहाणी घावरी को पीएचडी करने के लिए जिनोवा में भेजी, मध्य प्रदेश सरकार ने बहुजन समाज की गरीब मध्यम परिवार में जन्मी बेटी रोहाणी घावरी पिता शिव घावरी जी इन्दौर की बेटी का सपना पूरा कर रही मध्य प्रदेश सरकार ।
जिनेवा की राजधानी स्वीटरलैड में पीएचडी कर रही है रोहाणी घावरी जी ने माता पिता का नाम रोशन तो किया है लेकिन विदेश स्वीटरलैंड में इण्डिया का नाम रोशन कर रही है
बाबा साहिब अम्बेडकर जी का सपना पूरा कर रही है रोहाणी घावरी बाबा साहिब अम्बेडकर जी ने कहा है।
शिक्षा वो शेरनी का दूध हैं ,जो पिएगा वो शेर की तरह दहाड़ा देगा। बेटो से भी आगे शिक्षा में तरक्की कर रही है बहुजन समाज की बेटी भारत देश का नाम रोशन कर रही है।