कबीर मिशन समाचार जिला दतिया
दतिया से तहसील संवाददाता उद्देश्य यादव की रिपोर्ट
दतिया // जिला संयोजक अनुसूचित जाति एंव जनजातीय कार्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम जनमन (प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान) अंतर्गत दतिया जिले में सभी सहारिया बसाहटों में एक साथ बैंक खाते/जनधन खाता, बैंक खाते में आधार अपडेशन आदि के लिए आज 4 मार्च 2024 को कैंप का आयेाजन किया जाएगा। कैंप में हितग्राही अपना आधार/दस्तावेज लेकर उपस्थित रहे