कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर
मांगीलाल भिलाला संवाददाता
शाजापुर में सोमवार रात को सांयकालीन फेरी के दौरान राम श्याम यात्रा पर हुए पथराव के मामले में मुख्य आरोपी रहीम पटेल के अवैध अतिक्रमण को गुरुवार दोपहर को ढहा दिया गया। आरोपी का मोती मस्जिद के पास में स्थित आरोपी का 20 बाय 60 का प्लाट है, जिस पर उसने बिना अनुमति के निर्माण कर लिया था।
उक्त प्लाट से अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से ढहाने की कार्रवाई की गई। अतिक्रमण हटाने के दौरान राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं नगरपालिका की टीम मौजूद रही। मौके पर एडीएम बी एस सोलंकी एसडीएम नरेंद्र नाथ पांडेय, तहसीलदार मधु नायक, एसडीओपी, टी आई सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। आरोपी के मकान के आसपास और छतों पर भी पुलिस बल तैनात रहा।