सात महीने बाद भी पंचायत से नहीं मिली अंत्येष्टि सहायता राशि
कबीर मिशन समाचार खरगोन ब्यूरो विशाल भमोरिया
खरगोन। पुनासा जनपद के ग्राम भोगावा का मामला ग्रामीण क्षेत्रों में किसी गरीब व्यक्ति की मौत हो जाने पर सरकार की योजना अनुसार पीड़ित परिवार को अंतिम संस्कार करने के लिए पंचायत द्वारा 5 हजार रुपये सहायता राशि देने का प्रविधान है, इस योजना के पीछे सरकार की मंशा है कि पीड़ित परिवार को अपने परिजन की अंत्येष्टि के लिए आर्थिक तंगी न हो। लेकिन इस योजना का लाभ कई गरीब परिवारों को नहीं मिल पाता है। इस राशि के लिए पीड़ित परिवार कई बार सरपंच, सचिव और जीआरएस से राशि की मांग करते हैं, लेकिन इस राशि को पंचायत से लेने के लिए पीड़ित परिवार को पंचायत कार्यालय के काफी चक्कर लगाना पड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शनिवार को सामने आया जब एक युवक ने अपने बड़े भाई की अंत्येष्टि राशि अब तक नहीं मिलने की शिकायत का आवेदन दिया है। पुनासा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत भोगावा में रहने वाले विजय धोपे ने बताया कि उसके बड़े भाई का निधन करीब 7 माह पहले उपचार के दौरान हो गया था। लेकिन उस समय पंचायत से मिलने वाली अंत्येष्टि राशि 7 महीने गुजर जाने के बाद भी आज तक नहीं मिली। अंत्येष्टि राशि के लिए कईबार पंचायत कार्यालय और सचिव के आगे पीछे भटक रहे हैं। लेकिन सचिव सिर्फ और सिर्फ आश्वासन देने में नजर आ रहे हैं। जबकि अंत्येष्टि सहायता राशि 26 जुलाई 2022 को पंचायत को प्राप्त हो गई है। उसके बावजूद भी राशि नही मिली।और जनपद पंचायत पुनासा द्वारा स्वीकृति आदेश जारी भी 19 दिसंबर 2022 को हो चुकी है।आवेदन के माध्यम से यह है मांग की गई की बड़े भाई की अंत्येष्टि सहायता राशि संबल योजना का लाभ मिले और गुमराही सचिव पर कार्यवाही करे।