आष्टा। कायाकल्प अभियान के तहत नगर के संपूर्ण क्षतिग्रस्त मार्गो का कायाकल्प करने के उद्देश्य से नगरपालिका द्वारा नगर के प्रमुख मार्गो का सुदृढ़ीकरण कार्य कर रही है।
इसी के चलते नगर के किला चढ़ते स्थित प्राचीन शंकर मंदिर से लेकर पुराना इंदौर-भोपाल राजमार्ग तक क्षतिग्रस्त रोड़ पर सीसीकरण कार्य का प्रारंभ किया गया, जिसका नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा नपा के तकनीकी अधिकारी एवं पार्षद साथियों के साथ निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष श्री मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्षो पुराने निर्मित रोड़ जो कि क्षतिग्रस्त अवस्था में आ चुके थे, जिसके कारण नगर के रहवासियों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं प्राचीन शंकर मंदिर होने के कारण इस मार्ग की महत्ता भी प्रमुख है।
महाशिवरात्रि हो या श्रावण सोमवार मंदिर में भगवान भोले के दर्शनार्थ श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भीड़ जमा होती है। साथ ही किला क्षैत्र के नागरिकगण इसी मार्ग का अत्याधिक उपयोग करते है।
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने बताया कि उक्त मार्ग शंकर मंदिर से लेकर मुख्य राजमार्ग मार्ग तक लगभग 16 लाख 50 हजार रूपये की लागत से पूर्ण होगा।
श्री मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि बड़ा बाजार, सेमनरी रोड़, प्रगति गली सहित नगर के समस्त क्षतिग्रस्त मार्गो को शीघ्र ही सुदृढ़ीकरण कर व्यवस्थित किया जाएगा।
इस अवसर पर भैया मियां, रवि शर्मा, डॉ. सलीम, कमलेश जैन, सहायक यंत्री आकाश गोयतर, उपयंत्री अनिल धुर्वे, सुभाष सिसौदिया, नासीर खां, हसीन ठेकेदार, रफीक मैकेनिक, कैलाश दादा आदि मौजूद थे।