गांव नांदवेल का नाम रोशन किया श्री कुमावत जी ने….
नांदवेल:4मार्च 2024 राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा लाइनमैन दिवस के रूप में मनाया,जिसमें मंदसौर वृत के अधीक्षण यंत्री & कार्यपालन यंत्री द्वारा अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर धमनार वितरण केन्द्र पर पदस्थ लाइनमैन बद्रीलाल कुमावत (आतेडीया) को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया। श्री बद्रीलाल कुमावत ने उत्कृष्ट कार्य उनके गांव नांदवेल तथा कुमावत समाज का नाम भी पूरे जिले में रोशन किया। पत्रकार डॉ रमेशचन्द्र राठौर राठौर परिवार द्वारा श्री कुमावत जी को शुभकामनाएं व बधाई दी।