इंदौर क्राइम मध्यप्रदेश रोजगार

इंदौर। नगरीय प्रशासन मंत्रालय का सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि बता कर लोगो के साथ कर रहा है सिद्धार्थ जैन धोखाधड़ी

इंदौर। शहर में वैसे तो आए दिन फर्जीवाड़े के नए-नए मामले सामने आते हैं लेकिन इस व्यक्ति ने फर्जी मामलों में हद ही पार कर दी है।व्यक्ति नाम सिद्धार्थ जैन जो की अपना पता सुदामा नगर डी सेक्टर इंदौर बताता है।व्यक्ति अपने आप को विधायक प्रतिनिधि बताता है,इसकी गाड़ी पर प्रतिनिधि की प्लेट भी लगी हुई है। बात यही नही रुकती सिद्धार्थ अपने आप को नगरी प्रशासन मंत्रालय में अपने आप को सदस्य बता कर लोगो पर धौस जमा रहा है।

सिद्धार्थ जैन ने हाल ही में सोशयल मीडिया के माध्यम से पोस्ट करी थी जिसमें उसने लिखा “मेरे मंत्रालय में लिया गया निर्णय इंदौर में जल्द टीआई होंगे इधर से उधर व कुछ की होगी लाइन में आमद, प्रथम श्रेणी के थाने साथ द्वितीय श्रेणी थाने के टीआई की भी होगी अदला- बदली,। इस तरह की पोस्ट कर लोगो को भ्रमित कर, भ्रामक प्रचार प्रसार कर सोशयल मीडिया के माध्यम से अनावश्यक डर का माहोल बना कर, अराजकता फैला कर वसूली करना इसका मकसद है । साथ ही सिद्धार्थ अपने आप को पंजाब नेशनल बैंक रतलाम (दो बत्ती ब्रांच ) एम्पलाई बता कर लोगो को ठगने का प्रयास कर है।

जब यह मामला एक सामाजिक संगठन-मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन की जानकारी में आया तब संगठन ने सिद्धार्थ की कुंडली खोजी और सिद्धार्थ जैन के बारे मे पता करने पर संगठन द्वारा रतलाम पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर से बात की गई तब पता चला कि सिद्धार्थ जैन नाम का कोई भी एम्पलाई उस ब्रांच में नहीं है ,वर्तमान मे जो पता बताया जा रहा है ये वह यहा नही रहता है ,और ना ही वह किसी मंत्रालय का सदस्य है यह जानकारी संगठन ने इंदौर के आला पुलिस अधिकारीयो को दी एवं इंदौर के सभी थानों मे दी और इस ठग पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की जिसपर थाना प्रभारी ने भी संघटन को कार्यवाही का आश्वासन दिया है

उन्होने माना की इस तरह से सिद्धार्थ पुलिस प्रशासन को आदेश नही दे सकता है जैसा कि सिद्धार्थ ने पोस्ट की यह शासन प्रशासन का अपमान है,फिलहाल संगठन की सक्रियता से कई लोग सिद्धार्थ के चंगुल में आने से बच गए पर लेकिन जिनके साथ नौकरी के नाम पर और मंत्रालय का सदस्य बता कर धोखाधड़ी हुई है उनका सामने आना भी ज़रूरी है जिस के बाद ही उन्हे न्याय दिलाने की गुहार लगाई जा रही है और दोषी व्यक्ति पर कठोर कार्यवाही जल्द से जल्द हो इसकी मांग की जा रही है। अन्नपूर्णा थाना प्रभारी द्वारा जल्द ही आरोपी पर उचित कार्यवाही का आश्वासन मानवाधिकार संघटन को दिया गया।

About The Author

Related posts