समाजसेवी कैलाश मालवीय ने अपना घर में मनाया जन्मदिन
सच ही कहा गया है आज भी इंसानियत बाकी है जिसके चलते दुनिया चल रही है। कैलाश मालवीय उन्हीं जिंदादिल इंसानों में से एक है। जिन्होंने अपना घर के अनाथ बच्चों के साथ अपना जन्म दिवस मनाया वह बच्चों को भोजन कराया इनके इसमें काम की हर तरफ चर्चा है।
लोगों ने श्री मालवीय समाजसेवी की प्रशंसा की तथा उनको आगे से भी ऐसे समाजसेवी कार्य के लिए प्रेरित किया। श्री मालवीय ने बताया कि वे जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं। इसलिए उन्हें गरीबी का अंदाजा है। साथ ही इस कदम से पुण्य मिलेगा वही अनाथ बच्चों को खुशी होगी।