दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जो मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति नाम से भी जाने जाते है, भारतीय गणतंत्र के ग्यारहवें निर्वाचित राष्ट्रपति थे। वे भारत के पूर्व राष्ट्रपति, जाने माने वैज्ञानिक और अभियंता (इंजीनियर) के रूप में विख्यात थे। उन्होंने सिखाया जीवन में चाहें जैसे भी परिस्थिति क्यों न हो पर जब आप अपने सपने को पूरा करने की ठान लेते है तो उन्हें पूरा करके ही रहते है। अब्दुल कलाम मसऊदी के विचार आज भी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते है।इसे सुनेंआज 27 जुलाई 2024 को दूरदर्शी वैज्ञानिक, शिक्षाविद और भारत के 11वें राष्ट्रपति डॉ. कलाम की 9वीं पुण्यतिथि है।
यहाँ उनके कुछ सबसे प्रेरक उद्धरण दिए गए है। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम उर्फ भारत के मिसाइल मैन के शीर्ष 10 उद्धरण: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम भारत के सबसे प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों में से एक के रूप में मनाया जाता है जगत शर्मा, मम्मू किलेदार, साबिर अली खान, सलीम कामरेट, विचार वक्त किए। कार्यक्रम का संचालन राशिद अली ने किया। इसी क्रम में सलीम कामरेट, सोनू खान, अजय वर्मा, एडवोकेट आविद,साहित्यकार एवं पत्रकार जगत शर्मा, भानु शर्मा, मम्मू किलेदार, बल्लू खान, साबिर अली खान, क्रिश भवानी, विकास वर्मा (पत्रकार) कार्यक्रम की रुप रेखा एवं आयोजन राहत अली जैदी ने की। अंत में आभार वक्त राहत अली ने किया।