कबीर मिशन समाचार, सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ
जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत, जय-जय श्रीपरशुराम के उदघोष से गुंजायमान हुआ
नगर गरोठ– मंगलवार के दिन आखातीज के शुभ अवसर पर ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान श्रीपरशुरामजी का प्राकटोत्सव धूमधाम से मनाया गया, सकल ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में ब्राह्मण पंचायती नेहरे से तकरीबन 5:00 बजे विशाल चल समारोह का आयोजन किया गया, चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गो से निकला।
जिसमें जगह-जगह चल समारोह, शोभायात्रा का पुष्पवर्षा भव्य स्वागत किया गया, बैंड बाजे कि धुन पर युवक युवतियों, महिलाओं द्वारा आकर्षक गरबा नृत्य किया गया। चल समारोह मुख्य मार्गो से होता हुआ वापस ब्राह्मण पंचायती नेहरे में पहुंचा, जहां पर भानपुरा पीठ जगतगुरु शंकराचार्य श्री श्री 1008 दंडी स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ जी महाराज द्वारा आशीर्वचन दिये गये, तत्पश्चात भगवान श्रीपरशुरामजी की महाआरती की गई, और महाप्रसादी वितरित की गई। इसके पश्चात समाजजनों का सामुहिक सहभोज कार्यक्रम संपन्न हुआ।
विजय स्तंभ पर हुआ शोभायात्रा का भव्य स्वागत-
विशाल चल समारोह का विजय स्तंभ पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना एवं भाजपा मंडल गरोठ द्वारा पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर विधायक देवीलाल धाकड़, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश सैठिया, मंडल अध्यक्ष उमरावसिंह चौहान, राजेश चौधरी, दिनेश गुरुकृपा, अंशुल बैरागी, आनंद ग्वाला, राहुल पाटीदार, गोकुल सिंह, बालकिशन पाटीदार, दिनेश पवार, पत्रकार, आदि उपस्थित रहे।