छतरपुर मध्यप्रदेश

छतरपुर। अजाक्स बकस्वाहा द्वारा 12 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार बकस्वाहा को सौंपा ज्ञापन

छतरपुर। कबीर मिशन समाचार। अजिम खान, जिला संवाददाता।

अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ अजाक्स बकस्वाहा जिला छतरपुर द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में श्री मनोज गोरकेला द्वारा तैयार पदोन्नति नियम को तत्काल लागू किया जाए पदोन्नति में आरक्षण लागू करने आउटसोर्सिंग भर्ती को बंद करने यदि संभव ना हो तो उसमें भी आरक्षण प्रदान करने एससी एसटी के छात्र छात्राओं को समय पर छात्रवृत्ति का भुगतान करने बैकलॉग रिक्त पदों की शीघ्र पूर्ति करने अतिथि विद्वान नियमितीकरण चिकित्सा शिक्षा विभाग में चिकित्सा महाविद्यालयों का स्वशासी करण कर विषय वार

एवं कॉलेज बार एकल पोस्ट समाप्त करने अनुसूचित जाति जनजाति विशेष बैकलॉग भर्ती अभियान के तहत चयनित उच्च शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापकों के साथ हो रहे भेदभाव को संज्ञान में लेते हुए उचित न्याय दिलाने अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के कल्याण हेतु विशेष घटक योजना में प्रावधान बजट की राशि का हित ग्राही मूलक मद से ही व्यय करने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में एससी एसटी ओबीसी वर्गों के लिए आरक्षण का उल्लंघन कर चयन प्रक्रिया में संशोधन करने पुरानी पेंशन व्यवस्था शीघ्र लागू करने आदि अनेक मांगों को लेकर आज रविवार दिनांक 8 जनवरी 2023 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में सैकड़ों अधिकारी कर्मचारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी सहभागिता दी तथा आगे भी प्रांत द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में सभी लोगों ने सहभागिता प्रदान करने का आश्वासन दिया ज्ञापन में ब्लॉकअध्यक्ष एमपी अहिरवार अजाक्स बकस्वाहा, डीके अहिरवार कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष, जीएल प्रजापति कार्यवाहक तहसील अध्यक्ष, गनेश प्रजापति, के पी पुट्टे, सुरेन्द्र खटीक, रज्जू सौंर ,रामलाल अहिरवार, भागीरत अहिरवार, नन्हेलाल अहिरवार, केपी अहिरवार, झद्दन अहिरवार,डीपी अहिरवार, गनेश अहिरवार, मकुन्दा अहिरवार ब्लॉक महासचिव अजाक्स बकस्वाहा के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थित में अजाक्स बकस्वाहा के द्वारा ज्ञापन दिया गया है।

About The Author

Related posts