शिफ्टिंग में लगे कर्मियों को रेडियम जैकेट उपलब्ध कराई गई
छतरपुर : शनिवार, अगस्त 24, 2024, कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल के निर्देशन में छतरपुर जिले में सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को गौशाला में शिफ्ट करने की कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। मुनादी कराकर भी पालकों से पशुओं को खुले में नही छोड़ने की अपील की जा रही है। निराश्रित आवारा पशुओं को नेशनल, स्टेट हाइवे एवं अन्य मुख्य मार्गों से हटाकर गौशालाओं में रखे जाने के लिए आवारा पशुओं के बैठने के चिन्हांकित किए गए
47 स्थानों से पशुओं को गौशालाओं में भेजने के लिए हर प्वाइंट के लिए 2 से 3 व्यक्तियों की 3 शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई हैं, जिन्हें रेडियम जेकैट भी उपलब्ध कराई गई हैं। कार्य की निरंतर कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जा रही हैं।छतरपुर, घुवारा, बड़ामलहरा, लवकुशनगर, हरपालपुर एवं बारीगढ़ में भी आवारा पशुओं को गौशालाओं में शिफ्ट किया गया।