छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विकासखंड के अंतर्गत आदिवासी ग्रामीण अंचल ग्राम पिपरिया मानु से किसान परिवार पिता श्री द्रारका प्रसाद डेहरिया एवं माता श्रीमती सिलिया डेहरिया के सुपुत्र नीलेश डेहरिया ने यूजीसी नेट द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन विषय पर प्रथम प्रयास में परीक्षा पास करके जिला एवं परिवार को गौरवान्वित किया. नीलेश ने मास्टर आँफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में स्नातकोत्तर की उपाधि अटलबिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय भोपाल से सन 2023 में पुर्ण की है.
कक्षा पहली से लेकर स्नातकोत्तर एवं अन्य उपाधि शासकीय शाला एवं विश्वविद्यालय से हासिल की नीलेश इस सफलता के पीछे अपना प्रेरणा स्त्रोत व मार्गदर्शक प्रोफेसर प्रदीप डेहरिया (माखनलाल चतुर्वेदी विश्व विश्वविद्यालय भोपाल ) डॉ. जितेंद्र डेहरिया (गर्ल्स कालेज छिंदवाड़ा) को मानते हैं. इन्होंने बताया कि हमेशा मार्गदर्शन आत्मविश्वास व मनोबल बढ़ाने में इनकी पूर्ण भूमिका रही है,
नीलेश हमेशा से ही अपने माता-पिता धूप पसीना की कमाई को व्यर्थ में जाने देना नही चाहते थे। माता पिता नें हमेशा पढने लिखने के लिए प्रेरित किया. पत्रकारिता जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन एक कठोर विषय होने के बावजूद जिला में पत्रकारिता विषय में अध्ययन विषय नही होने के बाद नीलेश ने हिम्मत हारा नही अपने लक्ष्य की और ध्यान केन्द्रित करके पहले प्रयास में नेट परीक्षा पास करके अस्सिटेंट प्रोफेसर पात्रता हासिल कर ली, इस सफलता के पीछे उनके गुरु प्रोफेसर खेमचंद डेहरिया, कुलपति अटल बिहारी विश्वविद्यालय भोपाल का भी विशेष योगदान रहा है.