Kabir Mission News

Azad Awaz

धार- चाइल्ड हेल्पलाईन कन्ट्रोल रूम स्थापित

धार- चाइल्ड हेल्पलाईन कन्ट्रोल रूम स्थापित

कबीर मिशन समाचार धार से मयाराम सोलंकी की रिपोर्ट

धार- कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने जिला स्तर पर चाइल्ड हेल्पलाईन कन्ट्रोल रूम 24×7 स्थापित किए जाने का आदेणश जारी किया है। जिसमें आपातकालीन स्थिति में आये बच्चों को तात्कालिक और पुनर्वास की सेवाए उपलब्ध कराई जाएगी।

जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना हेतु सी-डेक द्वारा वितरण एवं बीएसएनएल द्वारा कनेक्टिविटी का कार्य कराया जा रहा है। शासकीय सेक्टर भवन फॉसी वाली टेकरी रतलाम रोड धार को स्थायी रूप से आरक्षित कर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

About The Author

You may have missed