कबीर मिशन समाचार पत्र संवाददाता भुवनेश्वर बोरना कि रिपोर्ट
मो.9301084325
मंदसौर- हरीयाली अमावस्या के अवसर पर बच्चों ने किया पौधारोपण । मंदसौर से कबीर मिशन समाचार पत्र संवाददाता भुवनेश्वर बोरना कि रिपोर्ट मो.9301084325 मंदसौर हरियाली अमावस्या के अवसर पर बालक उत्कृष्ठ छात्रावास में बच्चो ने लगाये पौधे। छात्रावास के अधिक्षक शोभाराम सूर्यवंशी जी तथा अध्यक्ष भुवनेश्वर बोरना चौकीदार मांगीलाल जी एवं छात्रावास के बच्चों ने मिलकर नीम , गुड़हल, आशापालक के पौधे लगाए। पौधे लगाने में देवेंद्र बोरना, वैभव चौहान, संजय ,रोहित ,विजय, धीरज, विनोद, आशीष तथा अन्य बच्चे मौजूद रहे ।
पर्यावरण संरक्षण के बचाव के लिए भविष्य में शुद्ध और ताजा हवा ऑक्सीजन के लिए पेड़-पौधे लगाये। पर्यावरण को जागरक करने के लिए आज बच्चो में एक अनोखी पहल दिखने को नज़र आई बच्चो के द्वारा एक संदेश जारी किया गया कि हर व्यक्ति अपने -अपने घरो में एक-एक पौधा अवश्य लगाये और वातावरण को शुद्ध तथा साफ एवं चारो तरफ गंदगी नही फैलाए। बरसात दिनो में गंदगी से अनेक तरफ कि बिमारिया फैल सकती है जो मानव जिवन के लिए घातक सिद्ध होगी। इसलिए हमारे वातावण को साफ एवं सुथरा रखें ।