मंदसौर मध्यप्रदेश

हरियाली अमावस के शुभ अवसर पर सामाजिक संस्था बि.आर. फाउंडेशन द्वारा लगाए गए पौधे

मंदसौर मनासा/कंजार्डा प्रकृति हमें बहुत कुछ देती हैं। हमें भी प्रकृति के लिए कुछ करना चाहिए। इसी उद्देश्य को लेकर सामाजिक संस्था बी.आर. फाउंडेशन द्वारा हर साल मेरा पौधा मेरी कक्षा जिम्मेदारी अभियान चलाती है। इस साल भी संस्था का सीजन-4 अभियान चल रहा है इस अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन वृक्षारोपण किया जा रहा है। आज हरियाली अमावस के शुभ अवसर पर कंजार्डा पुलिस चौकी परिसर, चमलेश्वर महादेव मंदिर परिसर गुजरशाह वली दरगाह परिसर मनासा में 11-11 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।

जिसमें नीम, जामुन, गुलाब, शीशम के पौधे लगाए गए। वहीं संस्था आम लोगों से भी अपील करती है की अपने घर, आंगन खेत खलियान पर प्रकृति के नाम एक पौधा अवश्य लगाएं उक्त कार्यक्रम में पुलिस आरक्षक के.एल. खान, संस्था के संस्थापक कृष्णा परिहार, नीमच जिला उपाध्यक्ष समीर मंसूरी, मंदसौर जिला सचिव बालमुकुंद मालवीय, पूर्व जिला अध्यक्ष बंटू परिहार, संस्था की आपदा प्रबंधन समिति से कमलेश मालवीय, मनोहर मालवीय मनासा तहसील संगठन मंत्री राजेश प्रजापति नीमच जिला उपाध्यक्ष फरजाना मंसूरी मनासा तहसील अध्यक्ष नमीरा शेख नीमच जिला सचिव तूफान सिंह धनगर सदस्य चिना सुतार, अनीता सुथार आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे उक्त कार्यक्रम की जानकारी मनासा तहसील मीडिया प्रभारी हेमंत चौहान द्वारा दी गई।

About The Author

Related posts