अनिल परमाल/कबीर मिशन समाचार आष्टा
सीहोर जिला मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समीक्षा बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा भी पहुंचे, जहां उन्होंने बैठक में नगर की तीन प्रमुख समस्याओं को मंत्री श्रीमती गौर के समक्ष रखा।
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने मंत्री श्रीमती गौर को नगर की समस्या रखते हुए कहा कि किलेरामा से लेकर महाराणाप्रताप चैराहा तक जो कि पीडब्लूडी विभाग का रोड़ है, उक्त रोड़ पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है जिन्हें पीडब्लूडी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित कर शीघ्र ही दुरूस्त करवाएं।
दरगाह के समीपस्थ गड्ढे वृहद आकार में हो रहे है, जिसके कारण राहगीरों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार सिविल अस्पताल में शासन द्वारा लाखों रूपयों की विभिन्न प्रकार की जांचों की मशीने स्थापित की है जो देखभाल के अभाव में बंद पड़ी है,
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने प्रभारी मंत्री श्रीमती गौर का ध्यान आकर्षित करते हुए बंद पड़ी मशीनों को शीघ्र चालू करवाने का आग्रह किया। वहीं रामपुरा जलाशय से आष्टा नगर तक बिछने वाली पाईप लाईन के कार्य को पूर्ण करवाने के लिए नगरीय प्रशासन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित करने का श्री मेवाड़ा ने प्रभारी मंत्री श्रीमती गौर से आग्रह किया है।
रामपुरा जलाशय से आष्टा नगर तक बिछने वाली लगभग 33 किलोमीटर की पाईप लाईन के शीघ्र प्रारंभ होने से नगर की जनता को जलसंकट से हमेशा के लिए मुक्ति मिलेगी, वहीं सीधा पाईप लाईन के माध्यम से पर्याप्त दबाव के साथ जलापूर्ति होगी, जिससे नागरिकों को ग्रीष्म ऋतु में अन्यत्र पानी के लिए भटकना भी नही पड़ेगा।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर प्रवीणसिंह अढ़ायच, पुलिस अधीक्षक दीपककुमार शुक्ला, सीहोर विधायक सुदेश राय, बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष रचना मेवाड़ा, उपाध्यक्ष जीवनसिंह मंडलोई, कृपालसिंह पटाड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, भाजपा कार्यकर्तागण मौजूद थे।
इन्हें भी पड़ें – Pan 2.0 Project : पेन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी अपडेट know why PAN 2.0 Project is more important, apply online, official website
इन्हें भी पड़ें – SBI Recruitment 2024 : SBI बैंक में Assistant Manager Engineer Specialist Officer की नई भर्ती देखें Eligibility, official website and how to apply