विगत 25 एवं 26 सितम्बर 2023 को सिविल अस्पताल शुजालपुर सिटी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालापीपल का लक्ष्य कार्यक्रम के अंर्तगत राष्ट्र स्तरीय असेसमेंट हुआ था। इसमें शाजापुर जिले की दोनों संस्थाओं को भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला लक्ष्य का राष्ट्रीय स्तरीय सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। इसके लिए विगत कई माह से दोनों स्वास्थ्य संस्थाएं लक्ष्य के मापदंड अनुसार तैयारिया कर रही थी। यह सर्टिफिकेट मातृत्व एवं प्रसव संबंधी उच्चतम सेवाओं एवं लक्ष्य की राष्ट्रीय स्तरीय गाईडलाईन के अनुसार कार्य करने वाली स्वास्थ्य संस्थाओं को दिया जाता है।
,कलेक्टर श्री किशोर कन्याल के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजू निदारिया के नेतृत्व में कार्य कर दोनों स्वास्थ्य संस्थाओं ने यह उपलब्धि प्राप्त की है। इस उपलब्धि के लिए कलेक्टर श्री कन्याल ने दोनों स्वास्थ्य संस्थाओं के संस्था प्रभारी एंव समस्त स्टॉफ को बधाई दी। साथ ही उन्हें आगे भी इन्ही मापदंडों के अनुसार कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया, जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लायी जा सके तथा भविष्य में हमारी प्रत्येक प्रसव केन्द्र वाली स्वास्थ्य संस्थाओं को लक्ष्य कार्यक्रम के मापदंडों के अनुरूप कार्य करते हुए तैयार करना एवं सर्टिफिकेट प्राप्त करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य हैं।