पृथ्वी बचाओ चैरिटेबल ट्रस्ट इंडिया द्वारा वस्त्र दान अभियान की शुरुआत
कबीर मिशन समाचार
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर
गरोठ — गरोठ नगर परिषद में एक प्रयास वस्त्र दान अभियान की विधिवत शुरुआत पृथ्वी बचाओ चैरिटेबल ट्रस्ट इंडिया मंदसौर जिला अध्यक्ष सुरेश धाकड़ कोरियर द्वारा 10 कंबल का सहयोग देकर अभियान की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर ट्रस्ट संस्थापक अध्यक्ष फूलचंद मेघवाल, समाजसेवी रोहित शर्मा पवन कुमार शोभाराम जाटव दीपक वर्मा, सिंधु सिंह अजीत मीणा मुकेश चौहान अभिषेक गुप्ता पवन पटेल कमल कुमार अनिल पाटीदार मुकेश बैरागी मुकेश हाड़ा आदि उपस्थित रहे। ट्रस्ट जिलाध्यक्ष सुरेश धाकड़ ने बताया कि हमारे इस पॉइंट पर कोई भी अनुपयोगी वस्त्र दान करना चाहते हैं, वह दान कर सकते हैं फिर ट्रस्ट की टीम के द्वारा इन वस्त्रों को जरूरतमंद तक इनके द्वारा पहुंचाया जाएगा। आगे भी हमारा प्रयास इसी प्रकार चलता रहेगा ताकि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति ठंड की वजह से बीमार ना हो परेशान ना हो ऐसा हम प्रयास करेंगे।