तमकुहीराज। कुशीनगर। तमकुही न्याय पंचायत के संकुल शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों, प्रभारी प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापकों की बैठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में गौरीनरोत्तम में शनिवार को सम्पन्न हुई। संकुल बैठक में शिक्षा से सम्बंधित तमाम बातों पर शिक्षकों ने अपने विचार प्रस्तुत किये। एआरपी संतोष प्रसाद ने एजेन्डा बिन्दुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
संकुल शिक्षक बैठक में प्राथमिक विद्यालय पुरानी तमकुही की शिक्षिका बृन्दा चौधरी ने टीएलएम के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया। प्राथमिक विद्यालय तुलसीपट्टी के शिक्षक भुलई यादव ने गणित शिक्षण के बारे में बताया। प्राथमिक विद्यालय गदाईपट्टी के प्रधानाध्यापक / पूर्व एबीआरसी बबलू जायसवाल ने निपुण लक्ष्य को जन आंदोलन बनाने की बात कही।
सी के लाल, अजय प्रताप सिंह, यशवंत कुमार, दीनानाथ राजभर ने विचार व्यक्त किया। जूनियर शिक्षक संघ मंत्री अंजनी सिंह ने संकुल शिक्षक बैठक में प्रतिभाग करने वाले सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। मंजू चौहान, प्रियंका यादव, अनामिका, प्रिया गुप्ता, सुमंत कुमार, उम्मे कुलसुम, नुरूलहक, रंजीत कुमार गोंड़, रियाजुद्दीन अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।