कबीर मिशन समाचार
भोपाल, मध्यप्रदेश
अतिथि शिक्षकों के लिए आज का दिन यादगार रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि शिक्षकों को बड़ी सौगात दी है। जिसमें अतिथि शिक्षक पंचायत में मुख्यमंत्री ने की घोषणा। अतिथि शिक्षकों को अब अलग-अलग कालखंड के अनुसार नहीं महीने के हिसाब से मानदेय दिया जाएगा।
अतिथि शिक्षक वर्ग – 1 के शिक्षकों को 9 से बढ़ाकर ₹18 हजार, अतिथि शिक्षक वर्ग – 2 के शिक्षकों को 7 से बढ़ाकर ₹14 हजार, अतिथि शिक्षक वर्ग – 3 के शिक्षकों को 5 से बढ़ाकर ₹10 हजार अनुबंध बीच में नहीं रुकेगा, सालभर चलेगा।
शिक्षकों की भर्ती में अतिथि शिक्षकों को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार अतिथि शिक्षकों को प्रतिवर्ष 4 और अधिकतम 20 अंक बोनस के दिए जाएंगे। नियमित शिक्षकों की भांति तय तिथि पर आपको मानदेय दिया जाएगा। “गुरुजी” की तरह पात्रता परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों को भी नियमित करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।