साथ ही इस मामले में सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।पार्षद पुत्र अभद्रता मामला
..पुलिस को जीतू यादव का नाम लेने का इंतजार,कालरा बोले NSA लगे..**”दो नंबर” में पुलिस की धरपकड़…*इंदौर में कालरा-जीतू कांड के चलते जीतू पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार जैसी खबरों के बीच हफ्तेभर बाद जागी पुलिस अब “एक्टिव” हुई है…
आज “दो नंबर” क्षेत्र में पुलिस ने जबरदस्त तरीके से “गुंडा पकड़ो अभियान” चलाया है… इसी के तहत तीन पुलिया स्थित एक ज्वेलर्स पर भी पुलिस ने दबिश देकर एक को उठाया है…
बताया जाता है कि यह भी कालरा कांड में शामिल था… वहीं कहीं अन्य जगह भी इसी तरह कार्रवाई जारी है… इस कार्रवाई के चलते कई बदमाश अंडरग्राउंड भी हो चुके हैं..!