अनिल परमाल/कबीर मिशन समाचार आष्टा
जिला कलेक्टर प्रवीणसिंह अढ़ायच के निर्देशानुसार जिले की निकायो मे 70 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके।
नागरिको के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य नगरीय निकायो को दिया गया था. इसी के चलते आष्टा नगरपालिका को 1200 डीओसीडब्लू के तहत 70 वर्ष आयु प्राप्त कर चुके नागरिको के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया था।
. मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना के निर्देशन मे नपा कर्मचारियों द्वारा आवंटित लक्ष्य से अधिक नगर मे 70 वर्ष की आयु प्राप्त नागरिको के आयुष्मान कार्ड बनाकर निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति की गई।
. नपा कर्मचारियों के कार्य से प्रसन्न होकर आयुष्मान कार्ड बनाने मे कार्यरत सभी कर्मचारियों का स्वागत सम्मान कार्यक्रम सीएमओ राजेश सक्सेना ने नपा के सभाकक्ष मे आयोजित किया गया जिसमे सभी कार्यरत कर्मचारियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया.
बैठक मे सीएमओ श्री सक्सेना ने आगामी दिवस 14 दिसंबर को न्यायालय परिसर मे आयोजित नेशनल लोक अदालत मे निकाय की बकाया वसूली करने हेतु सभी कर्मचारियों का इस कार्य मे 10 से 14 दिसंबर तक कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया तथा अधिक से अधिक नपा की बकाया राशि की वसूली करने हेतु निर्देश दिए गए।
इन्हें भी पड़ें – IDBI Bank JAM/AAO Admit Card 2024 : Enter Registration No or Password/DOB and download your Admit Card link is active