कलेक्टर ने एसडीएम और तहसील कार्यालय नटेरन का निरीक्षण किया
कबीर मिशन समाचार जिला विदिशा
विदिशा से महाराज सिंह दिवाकर की रिपोर्ट।9644469463..
कलेक्टर ने राजस्व वसूली फार्मर आईडी और सीएम हेल्पलाइन पर विशेष जोर दिया..नटेरन में निर्माणाधीन नवीन एसडीएम कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया..कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने आज नटेरन क्षेत्र में खरीदी केन्द्रों का भ्रमण कर निरीक्षण करने के पश्चात एसडीएम कार्यालय और तहसील
कार्यालय नटेरन में संपादित किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कार्यालय परिसर, व्हीसी रूम, न्यायालय तहसीलदार नटेरन के राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति, राजस्व वसूली, फार्मर आईडी और सीएम हेल्पलाईन के लंबित
प्रकरणों के निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ उन्होंने यहां नवीन निर्माणाधीन अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय अनुभाग नटेरन का भी निरीक्षण किया और अद्यतन स्थिति की जानकारी ली उनके द्वारा निर्देशित किया गया है कि शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए।
कलेक्टर श्री रोशन कुमार सिंह ने राजस्व वसूली के कार्यों को अगले 10 दिवस तक अभियान के रूप में क्रियान्वित करने और फार्मर आईडी शत-प्रतिशत पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। राजस्व प्रकरणों के संबंध में निर्देशित किया गया कि कोई भी प्रकरण 03 से 06 माह की अवधि में लंबित ना रहे का विशेष ध्यान रखें।
कलेक्टर श्री सिंह ने प्रवाचक तहसीलदार नटेरन को निर्देशित किया कि पूर्व के निराकृत प्रकरणो को शीघ्र ही जिला अभिलेखागार में जमा किये जाए। कोई भी प्रकरण ऑफलाईन दर्ज नहीं होना चाहिए। कानूनगो शाखा, नायब नाजिर शाखा में वर्तमान में किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली गई।
साथ ही वर्तमान में निर्वाचन से संबधित कार्यों की जानकारी ली गई और निर्देशित दिए हैं कि ईआरओ नेट पर जो भी फार्म 6, 7, 8 प्राप्त हो रहे हैं उन्हें प्रतिदिन निराकृत किया जाए एवं ईआरओ नेट पर डुप्लीकेट ईपिक को प्रतिदिन फार्म-8 जनरेट कर ई-रोल अपडेट किया जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने नटेरन तहसील व एसडीएम कार्यालय के निरीक्षण के समय यहां स्थापित लोकसेवा केन्द्र एवं आधार सेंटर का भी निरीक्षण किया और संचालक को निर्देशित किया गया कि
आमजनों को आधार से संबंधित किसी भी प्रकार के कार्यों में किसी प्रकार की समस्या ना हो इसका विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर द्वारा आधार कार्ड से संबंधित कार्यों के लिए आधार सेंटर पहुंचे ग्रामीण नागरिकों से संवाद भी किया गया है।